कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में प्रिंयका ने सभा को किया संबोधित


कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में प्रिंयका ने सभा को किया संबोधित
भाजपाई चुनाव में धर्म पर वोट मांगते है, विकास से कोई लेना देना नहीं इनका- प्रियंका

शाहपुरा, 20 नवम्बर, मूलचन्द पेसवानी।कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को अपने विश्वस्त पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं शाहपुरा जिले के जहाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में पंडेर में आमसभा को संबोधित किया। इस सभा से उन्होंने पीएम मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग केवल चुनाव के दिनों में धर्म के आधार पर वोट मांगते है इनका विकास से कोई लेना देना नहीं है। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में जहाजपुर के घाटाराणी, स्वस्ति धाम, गाडोली महोदव को याद करते हुए जहाजपुर क्षेत्र के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र को भी याद किया। प्रियंका ने अपने भाषण में धीरज गुर्जर को हीरो तक बताया।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की ओर से हुई सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ धर्म की राजनीति करती है लेकिन एक नेता का कोई धर्म नहीं होता। वह 36 कौम का नेता होता है। ये लोग झूठे वादे, झूठे दिखावे पर जोर देते हैं जबकि प्रदेश की गहलोत सरकार ने जो वादे किए उन्हें पूरा किया है। आने वाला चुनाव हम सात गारंटी के बल पर लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने जनता से संकल्प लिया कि भाजपा को भगाना है राजस्थान को बचाना है।

यह भी पढ़ें :  जनजाति सुरक्षा मंच ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करने आने वाले हैं। मैं जनता से चाहूंगी वे उनसे सवाल करें कि उन्होंने अब तक सिवाय झूठे वादे के अपनी सरकार में क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मेरे पूर्वजों ने जो लड़ाई लड़ी है, वह आपके और आपके बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने का काम करती है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने लम्पी बीमारी में पशुपालकों को 40 हजार रुपए मुआवजा राशि दी। राजस्थान में यदि सरकार वापस आती है पशुपालकों से गोबर खरीद कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जाएगा। गांधी ने गहलोत सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी योजना, निशुल्क पानी, बिजली और शिक्षा के विषय में भी चर्चा की।
प्रियंका ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो काम किए हैं या जो सात गारंटी हम दे रहे हैं उन्हें याद रखें क्योंकि हम काम करने में विश्वास रखते हैं , झूठे वादे करने में नहीं । सोच समझकर विवेक के साथ आने वाली 25 तारीख को मतदान करें और जो नेता धर्म की बात कर कर वोट मांगते हैं उनसे पूछे कि उन्होंने आपके लिए किया क्या है।
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि धीरज गुर्जर में लड़ने और भिड़ने की काबिलियत है यह जनता के काम के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और जहाजपुर क्षेत्र का विकास करने की महत्वाकांक्षा भी रखते हैं । धर्म की राजनीति करने वालों से बचकर आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए काम करने वाले नेता को चुने। सभा को धीरज गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि जहाजपुर के विकास व यहां के लोगों की सेवा के लिए वो प्रतिबद्व है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now