एडीओ पंचायत शंकरगढ़ ने दी चेतावनी कर्मचारी समय से कार्यालय में हों उपस्थित अन्यथा होगी कार्यवाही

Support us By Sharing

एडीओ पंचायत शंकरगढ़ ने दी चेतावनी कर्मचारी समय से कार्यालय में हों उपस्थित अन्यथा होगी कार्यवाही

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। एडीओ पंचायत शंकरगढ़ विजय राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कई बार खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ रामविलास राय ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने- अपने कार्यालय में समय पर उपस्थित रहे अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। समय से कार्यालय न पहुंचना या अनुपस्थित कर्मचारियों को लेकर खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए हैं। उनके द्वारा कहा गया कि विशेष ध्यान दिया जाए कि लाभार्थियों को लाभ आराम से मिलता रहे इसके साथ काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।अपने अपने कार्यालयों के बाहर योजनाओं के चार्ट अवश्य लगाया जाए जिससे कि आमजन को जानकारी हो सके वहीं उन्होंने कहा कि अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखें एवं अलमारियों में बाहर पंपलेट चस्पा करें जिससे की पता चले कि अलमारी में कौन सी फाइल रखी हुई है। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले ग्राम विकास अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देने जैसे और कार्य में अच्छी सफलता न पाए जाने पर कार्यवाही जैसा कार्य भी सम्मिलित है। खंड विकास अधिकारी के निर्देश के बावजूद कार्यालय में समय से कर्मचारियों को न पहुंचना अपने आप में एक अहम और बड़ा सवाल खड़ा करता है।आगे उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लोगों का आरोप रहता है कि उनके आसपास साफ सफाई नहीं हो रही है, इसको देखते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था को बेहतर तरीके से करने को लेकर सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि अपने किसी कार्य में लापरवाही ना बरतें सफाई कार्य को करने में अपनी बेहतरीन भूमिका को अदा करें। संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है ऐसे में स्वच्छता का बिल्कुल ध्यान रखा जाना चाहिए और सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायत की नियमित सफाई करनी होगी अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!