प्रदेश से माफियागिरी खत्म करने के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी, माफिया ही विकास में रुकावट

Support us By Sharing

प्रदेश से माफियागिरी खत्म करने के लिए डबल इंजन सरकार जरूरी, माफिया ही विकास में रुकावट

शाहपुरा/ भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाहपुरा पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी और केंद्र की योजनाओं को गिनवाया। राज्य की कांग्रेस सरकार की नीतियों को गलत ठहराया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से भाजपा प्रत्याशी के लालाराम बैरवा के समर्थन में लोगों से हाथ उठवा कर वोटों की अपील की।

योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान में क्राइम के मुद्दे पर कहा कि, जब भी माफिया की बात होती है तो मुझे पुराने यूपी की याद आती है। वहां बड़े-बड़े माफिया थे। असगर जैसे माफिया थे। इनके लिए मैंने नया अनुसंधान किया था। वो अनुसंधान था बुलडोजर। माफिया को रौंदते हुए बुलडोजर कैसे चलता है। उनकी संपत्ति को जब्त करके गरीबों के आवास वहां कैसे बनते हैं। महिला संरक्षण आवास कैसे बनते हैं। गरीब बच्चों के लिए अवासीय विद्यालय कैसे बनते हैं, ये उत्तर प्रदेश के सरकार ने करके दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि माफिया का इलाज तो डबल इंजन सरकार ही कर सकती है। डबल इंजन की सरकार हो और इच्छा शक्ति हो तो माफिया कभी पनप नहीं सकता। माफियागिरी विकास की राह में सबसे बड़ा रुकावट है। इन माफियाओं को डबल इंजन की सरकार हर हाल में रोकेगी।


जनसभा के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का भारत नया भारत है जो सीधा वार करता है। पड़ोसी देश पर सर्जिकल स्ट्राइक इसका सीधा उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है जिसमें विश्व स्तरीय रेल सुविधा, विश्व स्तरीय रोड़, ऐम्स, आईआईटी बन रहे है। शुद्ध पेयजल देशभर में उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य में कांग्रेस सरकार ने इतने वर्ष जो नहीं किया वो सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में हुआ है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 9 करोड़ शौचालय, 4 करोड़ परिवारों को आवास, 10 करोड़ घरों मे रसोई गैस, 4 करोड़ घरों मे बिजली, 12 करोड़ किसानों को 6000 रुपए सालाना प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी लालाराम बेरवा का हाथ उठाकर लोगो को समर्थन की अपील की।
बता दें कि शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा चुनाव को लेकर किसी बड़े स्टार प्रचारक की यह पहली चुनावी आमसभा है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से काफी तैयारी की गई थीं। योगी आदित्यनाथ के अलावा मंच पर पार्टी के 30 पदाधिकारी को जगह दी गई। इस दौरान भाजपा के जिला प्रभारी सुभाष बराला, सांसद सुभाष बहेड़िया, उम्मीदवार लालाराम बैरवा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :-

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गुर्जर व बार एसोसिएशन अध्यक्ष शर्मा ने की भाजपा ज्वाइन

शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व शाहपुरा बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनिल शर्मा ने आज योगी आदित्यनाथ की विशाल सभा में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की भावनाओं को देखते हुए वह भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन को देखते हुए भाजपा ज्वाइन की ।


Support us By Sharing