पीपीजीसीएल व अंडा फैक्ट्री से लगातार फैल रहा प्रदूषण क्षेत्रवासी परेशान
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 35 कपारी खान सेमरा पर बनी पीपीजीसीएल फैक्ट्री जमकर प्रदूषण फैला रही हैं। इनसे निकलने वाला विषैला धुआं लोगों को जीवन छीन रहा है लोगों का जीना हराम हो रहा है जबकि आसपास के गांवों में किसानों के लिए खेतों में काम करना कठिन होता जा रहा है। खेतों की उपजाऊ पन एवं उर्वरा शक्ति भी कम होती जा रही है।कंपनी के पास बसे हुए गांव के किसानों ने बताया कि इन फैक्ट्री से निकलने वाली कालिख उनकी फसलों पर जम जाती है, जिसे खाने से पशु बीमार हो रहे हैं।
जब फैक्ट्री चलती है तो उसके पास बदबू के कारण खडा होना तक दूभर होता है, जिससे खेतों में काम करना कठिन होता जा रहा है। हमारे खेतों पर लगे कई ट्यूबवेल से पानी भी काला और प्रदूषित आने लगा है। उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन राजनितिक दबाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं होती है। साथ ही बताया कि प्रदूषण के धुंध की बदौलत आए दिन हादसे होते रहते हैं मगर विभाग है कि कुंभकरणी निद्रा से जागने का नाम नहीं ले रहा है।पठारी क्षेत्र शंकरगढ में चल रही औद्योगिक इकाइयों के साथ अन्य प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियों का प्रति महीने निरीक्षण कर पर्यावरण की जांच के नाम पर सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग ही बयां कर रही है। शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित अंडा फैक्ट्री से दर्जनों गांव प्रभावित है लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। लेकिन अंडा फैक्ट्री एवं पीपीजीसीएल पर प्रदूषण नियंत्रण इकाई बोर्ड का अंकुश ना होने की वजह से धड़ल्ले से जन भावनाओं को कुचल कर लोगों का जीवन छीन क्षेत्र में लगातार प्रदूषण फैलाया जा रहा है।