निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 22 नवम्बर। आचार्य नानेश शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय कुस्तला सवाई माधोपुर में ग्लोबल हेल्थ – एजुकेशन इन काॅर्पोरेशन इन अमेरिका के संयुक्त तत्वाधान में छात्राध्यापिकाओं और स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डाॅ. निधि जैन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन प्रातः 10ः30 बजे मुख्य अतिथि महाविद्यालय संरक्षक रवीन्द्र कुमार जैन ने किया। तथा विशिष्ट अतिथि अमेरिका से आये हुए डाॅ. लोकनाथ शांडिल्य थे एवं अध्यक्षता संस्था के निदेशक महोदय मुकेश जैन ने की। ग्लोबल हेल्थ – एजुकेशन इन काॅपरेशन के प्रबन्धक डाॅ. लोकनाथ शांडिल्य अपनी टीम मे कर्नल जे.पी.शर्मा, मोहन लाल बोहरा, श्रीमती सावित्री शर्मा एवं ग्लोबल नर्सिंग टेªनिंग के प्रशिक्षणार्थी एवं स्टाफ के साथ उपस्थित हुए। महाविद्यालय की छात्राध्यापिकाओं ने अतिथियों के तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रथम चरण में सभी चिकित्सकों ने रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, महिला रोगों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। डाॅ. लोकनाथ शांडिल्य ने रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, महिला रोगों के लक्षण एवं बचाव के तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्राध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न समस्याओं के सवालो का समाधान प्राप्त किया।
इसके बाद शिविर के द्वितीय चरण में रक्तचाप, मधुमेह, रक्त (सी.बी.सी.), वजन, नैत्र इत्यादि की जाॅच की गई तथा उचित परामर्श के साथ अच्छे स्वास्थ्य लाभ के उपाय बताये। डाॅ. लोकनाथ शांडिल्य ने महिलाओं से सम्बन्धित रोगो के निदान हेतु भी परामर्श दिया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डा. निधि जैन एवं संरक्षक रवीन्द्र कुमार जैन ने सभी अतिथियों, आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।