निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीना ने रोड़ शो में दिखाई अपनी ताकत

Support us By Sharing

निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीना ने रोड़ शो में दिखाई अपनी ताकत

सवाई माधोपुर 22 नवम्बर। आमजनता पर विश्वास जताते हऐ चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डटी आशा मीना ने चुनावी प्रचार के शोरगुल पर विराम लगने से एक दिन पहले बुधवार को आमजनता को साथ लेकर रोड शो निकालकर अपनी ताकत दिखाई।
आशा मीना ने भारी भीड़ के साथ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर बसे चैहानपुरा मकसूदनपुरा गांव में स्थित गुर्जरों के आराध्य देवनारायण भगवान के मंदिर में ढोक लगाकर रोड़ शो का शुभारंभ किया। वहीं दूसरी ओर श्यामपुरा रूट पर एंडवा गांव से समर्थकों द्वारा रोड़ शो शुरू किया। मकसूदनपुरा से शुरू हुए रोड शो की कमान आशा मीना ने संभाल रखी थी वहीं एंडवा से शुरू हुए रोड शो की कमान क्षेत्र के स्थानीय लोग संभाले हुए थे। मकसूदनपुरा से शुरू हुआ रोड शो मलारना स्टेशन से मलारना डूंगर, भाडोती, खिरनी मोड, अजनोटी मोड, मैनपुरा, सूरवाल, साहूनगर स्कूल आदर्श नगर ए, पुलिस लाइन, बजरिया में मुख्य बाजार से टोंक बस स्टैंड होते हुए दशहरा मैदान पहुंचा। इसी प्रकार एंडवा गांव से शुरू हुआ रोड शो ओलवाडा, श्यामपुरा, कुंडेरा, रांवल, छारोदा, शेरपुर, खिलचीपुर होते हुए बजरिया में दशहरा मैदान पहुंचे। दोनों रूट से आने वाले रोड शो में शामिल समर्थक दशहरा मैदान में एकत्रित होने के बाद शहर के लिए रवाना हुए। दशहरा मैदान से आशा मीना समर्थकों की भारी भीड़ के साथ सर्किट हाउस रोड से आलनपुर चैराहा, भैरू दरवाजा से शहर मुख्य बाजार राजबाग से वापस टोंक बस स्टैंड बजरिया होते हुए पुलिस लाइन तिराहा पहुंचकर संपन्न हुआ।
आशा मीना के रोड शो में शामिल काफिला जैसे ही जिला मुख्यालय पर पहुंचा तो काफिले में शामिल भीड को देखकर शहरवासी दंग रह गए। रोड शो में आशा मीणा के काफिले में सबसे आगे महिलाएं हाथों में बल्ला लेकर गीत गाते हुए चल रही थी। बीच में आशा मीना समर्थकों के साथ रथ में सवार होकर बजरिया मुख्य बाजार में व्यापारियों पर पुष्पवर्षा कर अभिवादन करते हुए चल रही थी। रोड शो में आशा मीना के रथ के पीछे आमजन की भीड व सबसे पीछे चैपहिया वाहनों का काफिला चल रहा था।
लोगों में चर्चा थी कि दोनों मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के सामने आशा मीना बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है।


Support us By Sharing