काशी में महानाट्य “जाणता राजा “के मंचन के साक्षी बने कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ के शिक्षक व शिक्षार्थी

Support us By Sharing

काशी में महानाट्य “जाणता राजा “के मंचन के साक्षी बने कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज शंकरगढ़ के शिक्षक व शिक्षार्थी

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। महानाट्य जाणता राजा के मंचन को देखने के लिए कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज, शंकरगढ़ के विद्यार्थियों और शिक्षकों की टोली गुरुवार को प्रस्थान किया था।शिवाजी के जीवन मूल्यों पर आधारित महानाट्य मंचन सभी के जीवन के लिए अविस्मरणीय पल था । वीर शिवाजी की दूरदर्शिता और देशभक्ति को कलाकारों ने तकनीकी की सहायता से दिल से निभाया और दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। सभी ने मंच के माध्यम से शिवाजी के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण की प्रतिज्ञा ली बच्चों ने कार्यक्रम का उत्साह बढ़ा दिया।पूरा प्रांगण विभिन्न विद्यालयों से भरा था खुले मैदान में चारदीवारी के बीच बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में मंचन संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी को उत्साहित किया। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, शिक्षक मनीशंकर दुबे ,सौरभ प्रकाश, मनोज तिवारी , धर्मराज कुशवाहा, पंकज श्रीवास्तव ,पंकज मिश्रा सुधीर नारंग ,रीता सुसा री ,सिम्मी गुप्ता ,मीरा श्रीवास्तव नवीन, अखिलेश पांडे ,स्मिता राय, मधु , ऊषा सिंह, दीपक केसरवानी आदि शिक्षक गण , विद्यार्थियों की टोली में कक्षा 12 से कक्षा 7 तक के विद्यार्थी अतुल श्रीवास्तव, जयेश केशरवानी , आशु सिंह,अंश केशरवानी, वासु तिवारी,परमजीत,प्रज्वल,ऋतिक,नितिन,कार्तिकेय शुक्ला, रितुल, संस्कार,हिमांशु,फरहान,शौर्य वैश्य,सुदीप मिश्र,आदित्य राज, सचिन पाल,सिद्धार्थ,आंचल सिंह, तनीषा, भविष्या,कृतिका,ज्योति द्विवेदी,वैष्णवी त्रिपाठी,वंशिका सिंह,मानवी,खुशबू आलिया, दबाना शेख, द्वियांसी,श्रृष्टि, अनन्या लूथरा,संध्या वर्मा,रश्मि,अंशिका,रूपा,सोनल,आशिका सेन,काजल सेन,समीक्षा,अवंतिका,नंदिनी आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!