महानाट्य जाणता राजा को देखने प्रयागराज से वाराणसी पहुंची हजारों की भीड़ बनी गवाह

Support us By Sharing

महानाट्य जाणता राजा को देखने प्रयागराज से वाराणसी पहुंची हजारों की भीड़ बनी गवाह

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। सेवा भारती काशी प्रांत द्वारा आयोजित राष्ट्रीयता के प्रतीक व भारतीय स्वाधीनता के नायक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा को देखने प्रयागराज यमुनानगर से वृहस्पतिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, विधार्थियों एवं आमजनमास वाराणसी के बीएचयू एंफीथिएटर मैदान में पहुंचे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सायं 05:30 बजे से लगभग 9 बजे रात्रि तक चले नाटक के बीच में तुलजा भवानी की जय के साथ ही हर हर महादेव की गूंज से काशी गूंजती रही। नाटक के माध्यम से लगभग 200 से अधिक कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से वहां मौजूद हजारों लोगों को बांधे रखा। कलाकारों ने हिंद स्वराज की स्थापना के लिए किए जाने वाले संघर्षों का मंचन किया। शिवा जी के शौर्य गाथा से ओतप्रोत मंचन, हाथी, घोड़े, ऊंट,पालकी, दुंदुभी एवं बेहतरीन लाइटो और जोरदार साउंडों खुलें आसमान से गिरती ओस की बूंदों से ठंड का अहसास तो लोगों को हो रहा था, लेकिन कलाकारों ने अपनी कला से लोगों को ऐसे बांधे रखा कि लोग आयोजन स्थल को छोड़ नहीं पा रहे थे। शिवाजी के तस्वीरों संग सेल्फी भी आकर्षण का केंद्र रही। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन आरती में सम्मिलित हुए। पिछला मोर्चा जिलाध्यक्ष वाराणसी ने पदाधिकारियों को अंगवस्त्रम् भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी,मेयर गणेश केसरवानी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवदत्त पटेल,पिछड़ा मोर्चा काशी प्रांत अध्यक्ष अश्वनी सिंह पटेल, जिला संयोजक जाणता राजा जय सिंह पटेल, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल, बृजेश पांडेय,जगत शुक्ला, सुरेन्द्र पटेल,मनोज गुप्ता आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आमजनमास एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!