हरी शेवा उदासीन आश्रम में निर्मला बाई की कथा संपन्न

Support us By Sharing

हरी शेवा उदासीन आश्रम में निर्मला बाई की कथा संपन्न
कार्तिक पूर्णिमा श्री गुरु नानकदेव जयंती, बाबा शेवाराम साहब मासिक प्राकट्य उत्सव सोमवार 27/11/23 को मनाया जाएगा

भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में बाबा शेवाराम साहब के नियम एवं परंपरानुसार दिनांक 26/11/2023 रविवार प्रसिद्ध दो दिवसीय संगीतमय निर्मला बाई की कथा (पंज डोडा साग टकिय जो) सम्पन्न हुई। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भजनों के माध्यम से कथा मे गुरु के प्रति अटूट श्रद्धा के महत्व का वर्णन किया। स्वामी जी के सानिध्य में संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव, सिद्धार्थ, कुणाल, मिहिर ने भजन एवं सत्संग किया। प्रसाद के रूप में डोडा चटनी वितरित किया जायेगा। प्रतिवर्ष सनातन धर्म में विशेष महत्व के कार्तिक मास पूर्णिमा से पूर्व यह दो दिवसीय कथा होती चली आ रही है, जिसमें श्रद्धालु भाव विभोर होकर कथा श्रवण करते हैं। संत मयाराम ने बताया कि सतगुरु के प्रति अटूट श्रद्धा एवं विश्वास की यह प्रसिद्ध सत्य कथा है। इस कथा को पांच वरदान मिले हुए हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी यह कथा श्रद्धा एवं पूर्ण मनोयोग से सुनता है, उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सोमवार 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को सायंकाल मे कार्तिक पूर्णिमा कथा, सतगुरु बाबा शेवाराम साहब का मासिक प्राकटय उत्सव एवं श्री गुरु नानक देव जी महाराज की 554वीं जयंती के उपलक्ष में श्रद्धा एवं उत्साह से विशेष सत्संग प्रवचन होंगे। आरती प्रार्थना पश्चात खीर प्रसाद का वितरण होगा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!