महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस 28 को तहनाल में जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया


महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस 28 को तहनाल में जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया

शाहपुरा -पेसवानी, आचार्य महाप्रज्ञ का महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को शाहपुरा अणुव्रत समिति की ओर से जीवन विज्ञान दिवस के रूप में 28 नवम्बर को मनाया जायेगा। इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल शाहपुरा में कार्यक्रम होगा। संयोजक गोपाल लाल पंचोली ने बताया कि तहनाल में अणुव्रत समिति शाहपुरा की ओर से जीवन विज्ञान के प्रयोग तथा एकाग्रता से जीवन को उन्नत बनाने में मददगार विषय पर वार्ता एवं प्रस्तुति से विद्यार्थियों को फोकस क्रिया जाएगा। इसके साथ ही महाप्रज्ञ के इस अवदान को जीवन में उतारने का आह्वान किया जाएगा।
संयोजक गोपाल लाल पंचोली ने बताया कि इस दिवस को हम प्रतिवर्ष जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाते हैं। जीवन विज्ञान शिक्षा का मूल्य परक पाठ्यक्रम है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली से बौद्धिक विकास अच्छे स्तर पर हो रहा है। तेरापंथ का अनुशासन एकरूपता तथा संगठन अनुकरणीय है।


यह भी पढ़ें :  अपने लिए तो सभी जीते हैं जो सबके लिए जीता है वही पूजा है - महिमा कुमारी मेवाड़
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now