लुढ़क रहा तापमान तेजी से बढ़ रही ठंड आने वाले दिनों में सर्दी ढाएगी और सितम

Support us By Sharing

लुढ़क रहा तापमान तेजी से बढ़ रही ठंड आने वाले दिनों में सर्दी ढाएगी और सितम

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नवंबर का महीना खत्म होने को है लेकिन अब तक लोग सुबह और रात में ही सर्दी महसूस कर रहे थे बीते दो तीन दिनों से मौसम में बदलाव आया है।मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है सुबह शाम की सर्दी में थोड़ी सी लापरवाही बीमार कर सकती है। दिन और रात के तापमान में गिरावट लगातार जारी है। रात में पंखे की जरूरत ना के बराबर हो गई है। अब रात के साथ-साथ दिन में भी ठंड बढ़ने लगी है। बीते रविवार को दिन में हल्के बादल छाने से भी ठंड में इजाफा हुआ है। सर्द हवाओं के चलते सुबह से लोग ठिठुरन महसूस करते रहे। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले तीन दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है कोहरे का असर भी बढ़ने की संभावना है। मौसम में बदलाव से बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है सर्दी,खांसी, बुखार के मरीजों में वृद्धि हो रही है। माना जा रहा है कि जिस तरह से मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है उससे इस वर्ष भी तापमान उस स्तर तक पहुंच सकता है बहरहाल ऐसी सर्दी अभी दिसंबर के अंत या जनवरी के प्रारंभ में ही होने का अनुमान है।

बच्चों और बुजुर्गों का रखें ख्याल-डॉ विनोद त्रिपाठी

सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान कहा की मौसम में अचानक बदलाव का असर सेहत पर तेजी से दिख रहा है, सर्दी खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा असर बच्चों व बुजुर्गों पर है दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच काफी अंतर होने से दिक्कतें बढ़ रही है। अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे हाल में तनिक लापरवाही भी घातक हो सकती है बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखें गर्म कपड़ों से उनका शरीर ढकें सिर पर टोपी व पैरों में जूता मोजा पहनाएं,ठंडी चीजें खाने के लिए ना दें।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!