विकसित भारत संकल्प यात्रा का जूही में हुआ आयोजन ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां

Support us By Sharing

विकसित भारत संकल्प यात्रा का जूही में हुआ आयोजन ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में दी गई जानकारियां

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जूही व ग्राम पंचायत पूरे बघेल का कार्यक्रम ग्राम प्रधान दिनेश कुमार मिश्रा व ग्राम प्रधान दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में आदर्श पंछी विहार अमृतसरोवर जूही पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी आशुतोष जौहरी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे सभी ने अपने-अपने विभाग के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी। इस दौरान आयुष्मान कार्ड योजना, पीएम किसान निधि, हर घर जल योजना, आवास योजना, इज्जत घर योजना, मनरेगा योजना, शिक्षा के प्रति जागरूकता, आत्मनिर्भर भारत आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग से ऋषि प्रताप सिंह, शिक्षिका रीतू सक्सेना, कृषि विभाग से अनिल कुमार, रोजगार सेवक कमलेश सिंह व गणेश कुमार, पंचायत सहायक शैलेश जायसवाल व वर्षा सिंह, जल जीवन मिशन से केशव प्रसाद, सफाई कर्मी, एएनएम, आशा बहुएं, आंगनवाड़ी संचालिकाएं, कोटेदार एवं तमाम ग्रामीण गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!