मतदाता जागरूकता के प्रयास लाये रंग
मतदान प्रतिशत की दृष्टि से बांसवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम
बांसवाड़ा: मतदाताओं को रिझाने के लिए जिला प्रशासन और स्वीपप्रकोष्ठ के साथ-साथ जिले के युवाओं भी खूब प्रयास किए। इन साझा प्रयासों का परिणाम रहा कि बांसवाड़ा जिला मतदान की दृष्टि से प्रदेश में पहले नम्बर पर रहा। जिले की कुशलगढ़ विधानसभा भी मतदान प्रतिशत की दृष्टि से प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रथम रहा। जिले में विधानसभा आम चुनाव में मतदान के आंकड़ों पर नज़र डाले तो कुशलगढ़ विधानसभा पिछले चुनाव की दृष्टि से डेढ से अधिक प्रतिशत की बढ़ोतरी रही, वहीं जिले का मतदान प्रतिशत 80 प्रतिशत से अधिक बरकरार रहते हुए सम्पूर्ण प्रदेश में पहले पायदान पर रहा।
मन को भायी मीम्स की मनूहार
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की दिशा में हर बार की तरह विभिन्न प्रयास हुए जिनमें इस बार नवाचार के रूप में मीम्स से मनूहार, मतदाताओं को खूब पसन्द आयी। जिले की छोटी सरवन पंचायत समिति के राउप्रावि खूटड़िया के प्रधानाध्यापक वनेश्वर गर्ग ‘हेडमाड़साब’ ने स्वप्रेरणा से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘मीम्स’ का उपयोग किया। उनके इस नवाचार का यह प्रभाव रहा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर इन मीम्स को खूब शेयर किया गया।
यह रहे साझा प्रयास
आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु जिले के विभिन्न युवाओं ने आगे आकर इस दिशा में कार्य किया। इंडियन आईडल फेम चरित दीक्षित, मॉडल प्राची उपाध्याय ने संदेश देकर सभी से मतदान की अपील की वहीं रंगकर्मी सतीश आचार्य व दल ने ‘सालो वोट नाकवा सालो…’ गीत के द्वारा आकर्षित किया। चित्रकार सुमन जोशी ने भी अपनी ऑटो सीरिज द्वारा मतदाता जागरूकता का चित्र बनाया। सपना फाउण्डेशन के मामराज मेघवाल द्वारा भी आकर्षक पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया। शिक्षिका समीक्षा जैन का मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिया गया सन्देश लोगों में खूब वायरल हुआ। ये जानकारी वनेश्वर गर्ग ने दी।