वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में हुआ मंदिर चालन पूजन विधि का आयोजन

Support us By Sharing

वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में हुआ मंदिर चालन पूजन विधि का आयोजन

बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: वैद्यनाथ महादेव मंदिर आंजना में मंदिर चालन पूजन विधि का आयोजन किया गया l इस पूजन विधि द्वारा श्री गणेश जी, पार्वती माता, नंदीजी एवं शिखर के प्राण तत्त्व गंगाजल कलश में लिए गए l पूजन विधि के यजमान मगन लबाना, ललिताशंकर उपाध्याय, डायालाल उपाध्याय एवं जयदीप पंड्या रहे l आचार्य मंडल के चंद्रशेखर शुक्ल एवं विद्याशंकर शुक्ल के साथ सहयोगी द्वारकाप्रसाद शुक्ल तथा अशोक उपाध्याय ने पूजा कार्य संपन्न करवाया l मंदिर चालन पूजन विधि के पश्चात मंदिर नव निर्माण के कार्य को तेजी मिलेगी l
25 जनवरी को मंदिर का भूमि एवं शिला पूजन किया जाएगा l गुलाबी पत्थर से संपूर्ण मंदिर का नव निर्माण किया जाएगा l इस अवसर पर रा.उ.मा.वि.आंजना के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अंतर्गत अनिल पंड्या, राकेश पाटीदार,चंपा डामोर,ईश्वर रोत, हितेश पंड्या के नेतृत्व में मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्य किया l समिति के अध्यक्ष अशोक जोशी, सचिव अमरचंद बुनकर कोषाध्यक्ष भरत जोशी, उपाध्यक्ष महेश भट्ट, मुख्य सलाहकार शैलेंद्र शुक्ला ने आचार्य एवं यजमानों का स्वागत अभिनंदन किया l छगनलाल लबाना ने उपस्थित भक्तजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रदान की l


Support us By Sharing
error: Content is protected !!