28 वें महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का हुआ समापन

Support us By Sharing

28 वें महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का हुआ समापन

कड़े रोमांच के बीच हुए महिला पहलवानों के फाइनल मुकाबले

जिला कुश्ती संघ एवं महारानी किशोरी बालिका व्यायाम शाला द्वारा कराया गया था महिला कुश्ती दंगल का आयोजन

बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जगबीर सिंह रहे मौजूद

भरतपुर-दंगल के आयोजक यदुवीर सिंह सिनसिनी ने बताया कि कड़े रोमांचक मुकाबलों के साथ 28 वे महारानी किशोरी महिला कुश्ती दंगल का समापन समारोह आयोजित किया गया। समापन के अवसर पर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कराए गए दंगल में, राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश व हरियाणा की महिला पहलवानों ने अपना दम कम दिखाते हुए दंगल को काफी रोमांचक बना दिया। फाइनल मुकाबले में महारानी किशोरी महिला भारत केसरी का किताब मेरठ की नितिशा ने अपने नाम किया तो वहीं राजस्थान केसरी डीग की बबली शर्मा बनी, इसके साथ ही जिला केसरी के खिताब पर भरतपुर की शीतल फौजदार ने कब्जा जमाया। सभी विजेता महिला पहलवानों को गुर्ज व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समापन के अवसर पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि भरतपुर में आयोजित होने वाला महिला कुश्ती दंगल राजस्थान में काफी प्रसिद्ध है। इसके माध्यम से महिला पहलवानों का उत्साह वर्धन तो होता ही है साथ ही अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलती है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!