गौकशी के खिलाफ पुलिस की बडी कार्रवाई, 260 किलो गौमांस,नगदी, दो बाइक सहित दो आरोपी गिरफतार
कामां। कामां थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुई गोकशी की घटना के बाद डीग के जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय पर शुक्रवार को पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ कामां सीओ देशराज कुलदीप ने नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गौ तस्करों के ठिकानों पर अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 260 किलो गौमांस व दो बाइको को जब्त किया हैं।
कामां सीओ देशराज कुलदीप ने बताया कि शुक्रवार को कामां थाना क्षे़त्र के गांव बिलंग,लुहेसर,लालपुर सहित कई गावों में कामां पुलिस के अलावा जुरहरा,कैथवाडा,गोपालगढ व क्यूआरटी व डीएसटी के सहयोग से अलग अलग टीमें गठित कर कार्रवाई करते हुए गौतस्करों व गौकशी करने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए पहली टीम कामां थाने के एसआई अन्तूलाल ने कामां थाने के गाव बिलंग स्थित बुददी का वास निवासी हासिम उर्फ हासम उर्फ हस्सन पुत्र शेरू उर्फ शेरमौहम्मद के घर पर दबिश देकर आरोपी हासिम उर्फ हासम उर्फ हस्सन पुलिस को देखकर घर की छत से कूदकर भागने लगा तो वह चोटिल हो गया। जिसको पुलिस ने पकड लिया। जिसके कब्जे से 60 किलो गौमांस,एक बाइक को जब्त किया हैं। वही दूसरी कार्रवाई में कामां थाने के एएसआई नाहर सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाने के गांव लुहेसर निवासी हस्सन पुत्र सुल्ली कसाई के निवास पर दबिश देकर 50 किलो गौमांस व एक बाइक को जब्त कर गिरफतार किया है। इसके अलावा तीसरी कार्रवाई कामां थाने के एएसआई भगवत सिंह के नेतृत्व में कामां थाने के गांव लालपुर निवासी इरफान पुत्र असगर कसाई के घर पर कार्रवाई करते हुए मकान के आंगन में 150 किलोग्राम गौमांस सहित गौमांस बिक्री के नब्बे हजार एक सौ बारह रूपए,तराजू बाट सहित गौमांस को काटने के उपकरण व एक बाइक जब्त की हैं। जबकि मौके से गांव लालपुर निवासी इरफान पुत्र असगर कसाई,इसका साथी सबलाना निवासी मुज्जी भागने में सफल हो गया। पुलिस ने गौवंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस ने गौमांस के सेम्पिल जांच के लिए भेजे हैं। और जब्त गौमांस को जेसीबी की सहायता निस्तारण किया गया हैं