छात्र छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Support us By Sharing

छात्र छात्राओं का किया स्वास्थ्य परीक्षण

सवाई माधोपुर 1 दिसम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालया खटुपुरा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भागचंद सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर एकता कुमावत, डॉ गिर्राज प्रसाद शर्मा एवं राकेश गौतम फार्मासिस्ट के द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरांत कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित छात्र-छात्राओं को सूचीबद्ध कर उनका कार्ड बनाकर निशुल्क इलाज के लिए छात्र-छात्राओं को दिए गए।
प्रधानाचार्य शिवचरण मीणा ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने की सराहना करते हुए छात्र-छात्राओं को सदैव अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। स्वास्थ्य परीक्षण में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भागचंद सैनी, उप प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन प्रदीप जैन व्याख्याता ओम प्रकाश मीणा व्याख्याता श्रीमती संतरा मीणा विनीता राजावत जयचंद मीणा राजेंद्र कुमार गर्ग हरसीलाल जैन मंजू लता मीणा श्रीमती वेद कुमारी सुनीता शर्मा श्रीमती अनीता सहित सभी स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा। स्वास्थ्य परीक्षण 621 बालक बालिकाओं का किया गया।


Support us By Sharing