एड्स से बचाव के लिए संकोच छोड़कर समय पर जांच व उपचार कराना बेहद जरूरी
सवाई माधोपुर। प्रतिवर्ष 1 दिसंबर को एचआईवी संक्रमण के प्रसार के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभाग की टीम द्वारा सभी को रेड रिबन लगाकर जागरूकता का संदेश दिया गया। टीम द्वारा इस मौके पर मुख्य चिकित्स एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ धर्मसिंह मीना, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ अमित गोयल सहित स्वास्थ्य भवन के सभी कार्मिकों को रेड रिबन लगाकर दिवस की शुरुआत की।
जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डाॅ अमित गोयल ने बताया कि एड्स की बीमारी से बचाव हेतु संकोच छोडकर समय पर जांच व उपचार के माध्यम से वायरस लोड को कम किया जा सकता है। एक बार ईलाज शुरू हो जाने के बाद, डरने जैसी कोई बात नहीं होती है। ऐसे मरीजों की केयर करने की आवश्यकता होती है और नियमित दवाओं के सेवन के पश्चात मरीज सामान्य जैसा हो जाता है। आम जन तक यह संदेश पहुंचाकर अधिकाधिक जागरूकता फैलाकर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को एड्स से बचाने के लिए लापरवाही को पूरी तरह से नकार दें और संकोच छोडकर जांच कराने हेतु जनसमुदाय में अधिक से अधिक जागरूकता फैलायें।
जिले में कार्यरत जिला एड्स नियत्रंण ईकाई के माध्यम से जिले में एचआईवी से बचाव हेतु जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। एच0आई0वी0 संक्रमित व्यक्ति को जीवन में समय-समय पर जांच व नियमित दवा का सेवन आवश्यक है साथ ही खान-पान व व्यायाम करना भी स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। एच0आई0वी0 संक्रमण सें बचाव हेतु जीवन साथी के प्रति संयम व सुरक्षित यौन व्यवहार हो, मान्यता प्राप्त ब्लड बैंक से ही रक्त लेंवे, हमेशा नई सुई व सिरिंज का उपयोग करे। एड्स जैसी महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। एच0आई0वी0 एड्स रोकथाम एंव नियंत्रण के लिए जिले एआरटी सेन्टर्स बनाया गया है। यहां एचआईवी के मरीजों का निःशुल्क ईलाज उपलब्ध करवाया जाता है।