Prayagraj : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” रविवार को यमुनापार के 1433 बूथो पर होगें आयोजित


प्रदेश संगठन महामंत्री ने की पदाधिकारियो संग वर्चुअल बैठक

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” को प्रयागराज के प्रत्येक बूथो पर पार्टी के मंशानुरूप आयोजन हो उसके लिए प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को वर्चुअल बैठक के माध्यम से प्रयागराज यमुनापार सहित प्रदेशभर के जिलाध्यक्ष कार्यक्रम के संयोजक-सहसंयोजको का मार्गदर्शन किया। यमुनापार मन की बात के जिला संयोजक व जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बैठक मे भाग लेते हुए बताया कि यमुनापार मे रविवार 28 मई 2023 को 1433 बूथो पर कार्यक्रम समूहो के साथ आयोजित होगें। प्रत्येक बूथो पर वक्ताओ को जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने मंडल अध्यक्षो के अनुसार बूथवार जिम्मेवारी सौपं दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर एक माह तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमो को क्षेत्र,जिला व मंडल कार्यसमिति के बाद बूथो मे मन की बात सुनने के बाद बूथ समितियो संग बैठक कर सम्पूर्ण लोकसभा,विधानसभा व बूथो के कार्यक्रमो की जानकारी उपलब्ध कराते हुए पार्टी का पत्रक बूथो तक पहुचाऐगें जिससे घर-घर पार्टी के मंशानुरूप कार्य हो सके। दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा सभी जिलापदाधिकारी,मंडल पदाधिकारी,कार्यकर्ता,सासंद,विधायक,ब्लाक प्रमुख,जिला पंचायत सदस्य,अध्यक्ष,नगर पंचायतअध्यक्ष,सभाषद,पार्षद,ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित सभी सहभागिता करेगें। बैठक मे काशीक्षेत्र महामंत्री संतोष सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,मन की बात के जिला संयोजक दिलीप कुमार चतुर्वेदी,जिला उपाध्यक्ष जय सिंह पटेल,आईटी संयोजक सतीश विश्वकर्मा,शोशल मीडिया संयोजक सार्थक गुप्ता आदि पदाधिकारी वर्चुवल बैठक मे भाग लिए। आईटी और सोशल मीडिया द्वारा इस बार सरल एवं नरेंद्र मोदी एप पर सभी कार्यक्रमों के फोटोग्राफ अपलोड कराए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  सीएम योगी ने फरियादियों की सुनीं फरियाद कहा- किसी के साथ न होने देंगे अन्याय

R. D. Diwedi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now