मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Support us By Sharing

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिये निर्देश

भरतपुर, 2 दिसंबर। मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शनिवार को यूआईटी ऑडोटोरियम में संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ. रथन यू. केलकर, पुष्पांजलि दास एवं एम. रचप्पा भी मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी सुनील कुमार आर्य ने बताया कि यूआईटी ऑडोटोरियम में मतगणना दलों (मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो आब्जर्वर) का प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान 480 मतगणना कार्मिक उपस्थित रहे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों को सजगता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सुरेंद्र कुमार गोपालिया, दलवीर सिंह एवं राजेंद्र कुमार सिंह ने पीपीटी के माध्यम से मतगणना प्रक्रिया, मतगणना में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस एवं इवीएम के माध्यम से मतगणना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के पश्चात मतगणना दलों के कार्मिकों को हैण्ड्स ऑन करवाकर मतगणना के संबंध में सभी शंकाओं का निवारण कर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


Support us By Sharing