Advertisement

जमीनी विवाद को लेकर बरामदे में सो रहे वृद्ध को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली


जमीनी विवाद को लेकर बरामदे में सो रहे वृद्ध को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कोरांव थाना क्षेत्र के देवघाट में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे वृद्ध को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक कोराव थाना क्षेत्र के देवघाट निवासी दयाशंकर विश्वकर्मा 78 ने गांव में ही पुराने घर से थोड़ी दूर पर नया मकान बनवाया है इस नए मकान में रोज की भांति दोनों भाई दयाशंकर विश्वकर्मा और शिव शंकर विश्वकर्मा सोने के लिए गए थे। हाला कि शिव शंकर कमरे के भीतर सोने चले गए और दयाशंकर विश्वकर्मा बरामदे में सो गए। आधी रात के वक्त अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी गोली की आवाज सुनकर अंदर में सोए शिव शंकर भाग कर बाहर आए शोर गुल सुन करके परिजन और ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोराव ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत को नाजुक देखते हुए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल प्रयागराज को रेफर कर दिया गया। बहरहाल परिजनों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर है आरोप है कि यह वारदात भूमि विवाद को लेकर किया गया है।


error: Content is protected !!