विद्यालय की छात्रा ने विद्यालय का माॅडल बनाया
कामां। कस्बें के भोजन थाली स्थित शिवगंगा इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6 की छात्रा अनुष्का तथा छात्र पृथ्वी ने शिक्षक रिंकू जांगिड़ के मार्गदर्शन में विद्यालय का शानदार मॉडल बनाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश उपाध्याय ने इस प्रयास को सरहाया व छात्रों को प्रोत्साहन दिया। इस मॉडल का विकास छात्रों के स्वतंत्र विचार प्रकट करने का एक माध्यम होता है और उनकी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है। विद्यालय प्रबंधक अनूप चैधरी तथा राहुल हुड्डा ने मॉडल के विकास में योगदान दिया तथा परियोजना को व्यावसायिक दृष्टिकोण से समर्थन किया। यह मॉडल विद्यार्थियों के बीच सामाजिक विज्ञान की उच्चतम स्तर पर समझ और विकास की गहराई तक पहुंचा यह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। मॉडल बनाने के इस प्रयास के माध्यम से इन छात्रों ने स्कूल में नवीनतम विचारों को प्रस्तुत किया अन्य छात्रों को प्रेरित करने में मदद करेंगे।