सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद गंगापुर सिटी में विरोध-प्रदर्शन

Support us By Sharing

राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज में भारी आक्रोश

उप जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। कल गुरुवार को निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गंगापुर सिटी के बाजार रहेंगे बंद

गंगापुर सिटीपंकज शर्मा 6 दिसम्बर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में उबाल है। राजधानी जयपुर, सीकर, चूरू, कोटा समेत कई जिलों में विरोध-प्रदर्शन चल रहे है। मंगलवार को राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में दोपहर करीब 1:45 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गईथी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को लेकर राजस्थान में जगह जगह प्रदर्शन किये जा रहे है। इसी मामले में आज बुधवार को गंगापुर सिटी में राजपूत समाज के साथ साथ सर्व समाज के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। हत्या को लेकर राजपूत समाज के सभी लोगों ने डिबस्या रोड़ स्थित राजपूत नगर में सभा की और सभा स्थल से एक जुलुस के रूप में मुख्य रास्तों तथा मुख्य बाजारों से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचे।

जहाँ सर्व समाज के लोग राजपूत समाज के समर्थन में जुलुस में शामिल हुए। सर्व समाज के लोगों ने कहा कि यह पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही है और इस तरह सरेआम हत्या होना पुलिस प्रशासन की घोर लापरवाही को साफ साफ दर्शा रहा है। ज्ञापन देने में हिन्दू समाज के कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी इस मामले को लेकर साथ है लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए। बदमाशों का सहयोग करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। ताकि उनकी पीढ़ियां तक याद रखे। इसके साथ ही परिजनों को 5 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तथा परिजाओं को सरकारी नौकरी दी जाये। इसके साथ ही सर्व समाज के लोगों ने कल गुरुवार को निजी शिक्षण संस्थानों के साथ साथ साथ गंगापुर के सभी बाजारों को बंद करने का एलन किया है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!