सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में सूरौठ में ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में सूरौठ में ब्राह्मण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

सूरौठ। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की जयपुर में दिनदहाड़े की गई हत्या के विरोध में बुधवार को ब्राह्मण समाज के लोगों ने कस्बा सूरौठ में प्रदर्शन किया तथा हत्या के आरोपियों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग की। इसके पश्चात ब्राह्मण समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। बुधवार को दोपहर अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, संरक्षक ओम प्रकाश शुक्ला, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी, त्रिलोक चंद शास्त्री वाई जट्ट, राम प्रताप पाराशर, ब्राह्मण परिषद के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश पाराशर, संजय शुक्ला, राजगिरीश सहारिया, अवधेश शर्मा सहित काफी लोग सूरौठ तहसील मुख्यालय पर एकत्रित हुए तथा करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। ब्राह्मण समाज के काफी लोग तहसील कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे। तहसीलदार के नहीं मिलने पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौप कर गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की अबिलंब गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने, सुरक्षा उपलब्ध करवाने एवं आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में दिनदहाड़े इस तरह की घटना अति निंदनीय है। ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राम पंडा ने कहा कि यदि जल्द ही गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई एवं पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।


Support us By Sharing