नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी नियंत्रक ध्वजोत्तोलन एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Support us By Sharing

नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की 61वी वर्षगांठ पर जिलाधिकारी नियंत्रक ध्वजोत्तोलन एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रयागराज। बुधवार को 61वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा द्वारा ध्वजोत्तोलन किया गया। तदुपरान्त आपदा संबंधी उपकरणों का निरीक्षण किया गया एवं नागरिक सुरक्षा की शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नागरिक सुरक्षा दिवस के संदेश का पाठन किया गया। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी (नगर) द्वारा महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, भारत सरकार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा निदेशक, नागरिक सुरक्षा उ०प्र० एस०पी०-प्रोटोकाल, हाईकोर्ट ने गृह सचिव, नागरिक सुरक्षा भारत सरकार से प्राप्त संदेशों को वाचन किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में नागरिक सुरक्षा प्रयागराज के कियाकलापों की प्रशंसा करते हुए एयर फोर्स डे एवं देव दीपावली पर किये गये कार्यो को सराहा एवं भविष्य में निस्न्तर सकिय रहते हुए अपने कार्यों को करते रहने की अपेक्षा की गयी।अपर जिलाधिकारी (नगर) ने अपने उद्बोधन में निष्काम कार्य करने वाले वार्डन पदाधिकारियों “सर्व भूत हिते रतः” की भावना से कार्य करने के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के समक्ष उपनियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ वर्ष भर में नागरिक सुरक्षा के वार्डनों द्वारा सम्पादित सभी महत्वपूर्ण कार्यो का विवरण प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल कुमार, चीफ वार्डेन ने नागरिक सुरक्षा की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी चीफ वार्डन एवं कार्यक्रम का संचालन डिवीजनल वार्डेन रिजर्व द्वारा किया गया। उक्त के पश्चात मतदाता जागरूकता हेतु रैली रूट मार्च को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!