शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग जलकर राख हुआ बेटी के दहेज का सामान
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। नैनी के सब्जी मंडी इलाके में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से एक मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। घरवालों को जब तक जानकारी हुई तब तक आग की चपेट में पूरा कमरा आ चुका था। कमरे में रखा बेटी की शादी का सामन जल कर राख हो गया। सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। दमकल की गाड़ियां पहुंचने के पहले पूरा सामान जल चुका था। किसी तरह से घर के अन्य सामान को बचा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी मंडी निवासी कुसुम देवी पत्नी स्वर्गीय अंबे लाल गवर्नमेंट प्रेस से रिटायर्ड है। जनवरी माह में उनकी बेटी गीता देवी की शादी होनी है। कुसुम देवी ने बताया कि बेटी की शादी की तैयारी को लेकर सामान खरीद के ऊपर के हिस्से में रखा हुआ था। मंगलवार की देर रात करीब दो बजे के आस पास अचानक ऊपर वाले कमरे से धुआं उठने लगा। आग की लपटें उठने के बाद भागकर सभी लोग पहुंचे लगी। जब तक कुछ कर पाते आग ने पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। पीड़िता ने बताया कि आग में डबल बेड, फ्रीज, वाशिंग मशीन, ठंड के कंबल और सारे कपड़े जल गए। आग से लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बेटी की शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया।