यूपी बोर्ड ने घोषित की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि 22 फरवरी से शुरुआत 9 मार्च को समापन

Support us By Sharing

यूपी बोर्ड ने घोषित की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तिथि 22 फरवरी से शुरुआत 9 मार्च को समापन

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा तिथि का टाइम टेबल जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपीएमएसपी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड हाई स्कूल कक्षा 10 और इंटरमीडिएट कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से एक साथ शुरू होकर 9 मार्च को समाप्त होगी। इस बार हाई स्कूल में 15 लाख 71 हजार 686 छात्र और 13 लाख 75 हजार 638 छात्राओं को मिलाकर कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि इंटरमीडिएट में 14 लाख 12 हजार 806 छात्र और 11 लाख 48 हजार 76 छात्राओं को मिलाकर कल 25 लाख 60 हजार 882 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जबकि बीते वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 58 लाख 84 हजार 634 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ था। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने इसकी जानकारी दी है।

यूपी बोर्ड में घटे परीक्षार्थी

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 22 फरवरी 2024 से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चलेगी। नकल की सख्ती की वजह से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 2024 की परीक्षा में इस बार 3 लाख 76 हजार 428 परीक्षार्थी घट गए हैं। साल 2024 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 55 लाख 8 हजार 206 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!