सवाई माधोपुर एवं बौंली अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय एवं बौंली उपखंड मुख्यालय पर 8 दिसंबर शुक्रवार को अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली गई है जिसमें सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर चुनाव प्रक्रिया से अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न कराए गए एवं बौंली उपखंड मुख्यालय पर अभिभाषक संघ की निर्विरोध कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। सवाई माधोपुर अभिभाषक संघ अध्यक्ष पद पर कमलेश गुर्जर, संजीव शर्मा, श्रीदास सिंह राजावत, क्षेत्रबंधु शर्मा यह चार प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें श्रीदास सिंह राजावत को सबसे अधिक 119 मत प्राप्त हुए एवं उन्हें अध्यक्ष पद पर चुना गया है कमलेश गुर्जर को 108 संजीव शर्मा को 46 क्षेत्रबंधु को शर्मा को एक मत एवं एक मत नाटो में डला उपाध्यक्ष पद पर सरला जैन को चुना गया है उन्होंने 158 मत प्राप्त किया एवं धर्मचंद जैन को 111 मत मिले इसी प्रकार 47 मतों से सरला जैन को उपाध्यक्ष बनाया गया तीन मत नाटो में डले सचिव पद पर जयसिंह राजावत को 96 में मत प्राप्त हुए एवं उन्हें सचिव चुना गया गोविंद दीक्षित को 77 मत बुद्धि प्रकाश मीणा को 55 मत कपिल शर्मा को 39 मत एंव 4 मत नाटो में डले सह सचिव पद पर महेंद्र वर्मा को 80 मत से सह सचिव चुना गया इसमें अक्षय राजावत को 75 मत पूरणमल सेन को 68 मत व रमन कृष्ण सोलंकी को 42 मत प्राप्त हुए एवं चार मत नाटो में डले चुनाव प्रक्रिया को निर्वाचन अधिकारी अब्दुल वहाब कुरैशी ने संपन्न कराया। बौंली उपखंड मुख्यालय पर अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेश मीणा को उपाध्यक्ष पद पर ओम प्रकाश स्वर्णकार को सचिव पद पर मोहम्मद जाहिद शिरवानी को सह सचिव पद पर दीपक सिंह चंद्रावत को एवं कोषाध्यक्ष पद पर गणपत लाल गुर्जर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है चुनाव प्रक्रिया सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय चौधरी ने संपन्न कराई।