मुफ्त में होगा सभी रोगों का उपचार व जांचे
शाहपुरा-। शाहपुरा के रामनिवास धाम में 4जनवरी2024, गुरुवार को 19वां विशाल निः शुल्क शल्य एवं नैत्र चिकित्सा शिविर सद्भावना सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में स्माईल फाउन्डेशन के सहयोग से,
भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान, जयपुर तथा जिला स्वास्थ्य समिति, अन्धता, भीलवाड़ा व आर.एम.आर.एस. महात्मा गाँधी चिकित्सालय भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिला चिकित्सालय के द्वारा आयोजित होगा।
यह जानकारी देते हुए शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा, दिनेश लोढ़ा ने बताया कि ट्रस्ट संरक्षक स्नेहलता धारीवाल व अध्यक्षा कमला चौधरी के नेतृत्व में आयोजित होने वाले शिविर में राजस्थान चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों के द्वारा सभी प्रकार की बिमारियों का उपचार किया जाएगा। वरिष्ठ अनुभवी सर्जन द्वारा जटिल से जटिल सफल ऑपरेशन किये जायेंगे।
आपको बतादें कि भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई तथा चिकित्सा विभाग के मदद से स्माइल फाउंडेशन व सद्भावना सेवा ट्रस्ट विगत 19 वर्षों से शाहपुरा में शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर लगातार आयोजित करती आरही है। इस शिविर में गम्भीर रोगों के साथ बड़े-बड़े सर्जिकल ऑपरेशन निःशुल्क किये जाते है। रोगियों के आवास सहित उनके चाय, नाश्ते से लेकर भोजन की भी व्यवस्था निःशुल्क की जाती है। शिविर के भरपूर प्रचार प्रसार के कारण इस शिविर में राजस्थान के अनेक जिलों से रोगी श्रद्धा, औऱ विश्वास के साथ अपना उपचार करवाने आते है और लाभान्वित होते है।
इनका रहता है विशेष योगदान:- विगत 19 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पीठाधीश जगतगुरु आचार्य रामदयाल महाराज इस शिविर को सफल बनाने के लिए रामनिवास धाम में विशाल मैदान, कई हॉल व कई भवन निःशुल्क उपलब्ध करवाते आरहे है।
शिविर में इन रोगों का होगा निदान:-
(1) शल्य चिकित्सा : गुर्दे की पथरी, पित्त की थैली की पथरी, अपेन्डिक्स, हर्निया, मस्सा, भगन्दर, रसोली आदि ।
(4) अस्थि रोग : हड्डियों से सम्बन्धित बिमारीयो का निदान आदि ।
(5) नाक, कान, एवं गले रोग सम्बन्धित बिमारियों का निदान एवं परामर्श आदि।
(2) नेत्र रोग : मोतियाबिन्द, काला पानी, नाखूना, पलकबन्दी के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण आदि ।
(3) स्त्री रोग चिकित्सा : बांझपन, माहवारी संबंधी रोग, बच्चेदानी व अण्डाशय की गांठ आदि ।
(6) दन्त रोग : दांतो सम्बन्धित बिमारियों का निदान एवं परामर्श आदि रोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।
शिविर में होगी निःशुल्क जांचे:- शिविर संयोजक अनिल लोढ़ा ने बताया कि शिविर में भर्ती किये गये रोगियों की लेबारेट्री, एक्सरे, ई.सी.जी. अल्ट्रासाउण्ड आदि जांचे निःशुल्क की जायेगी। भर्ती मरीजों के रहने बिस्तर, भोजन, दवाईयों आदि की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी। नेत्र रोगियों व गम्भीर रोगों से ग्रस्त रोगियों को अपने आधार कार्ड साथ में लाना होगा।