बालकों को सीखने समझने में मदद करतीहै, प्रयोगशाला

Support us By Sharing

बालकों को सीखने समझने में मदद करती है, प्रयोगशाला

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में आज प्रयोगशाला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के निर्देशन में जीव विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,भौतिक विज्ञान, एवं भूगोल विषय की प्रयोगशालाओं मे विभिन्न प्रायोगिक कार्यों को प्रदर्शित किया गया । लगभग 300 छात्र छात्राओं ने अपने-अपने विषयों से संबंधित चार्ट्स व मॉडल बनाए जिन्हें प्रयोगशाला में प्रदर्शित किया गया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुवाणा अशोक पारीक ने प्रयोगशालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रयोगशाला बालकों को सीखने व समझने के अवसर प्रदान करती है। अतः सभी छात्र-छात्राओं को प्रयोगशालाओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। विभिन्न विषयों के प्रयोगशाला प्रभारी रसायन विज्ञान प्रीति शर्मा, जीवविज्ञानसोनू शर्मा, भूगोल नाहर सिंह मीणा, विकास जोशी, भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक कन्हैयालाल राव व वृत्तीक जैन ने प्रयोग प्रदर्शन की गतिविधियों का सफल संचालन करते हुए। निरीक्षण करता को प्रयोगशाला की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी, व्याख्याता कुसुम तोदी, सुनील कुमार खटीक उपस्थित थे।


Support us By Sharing