बरगद का पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया गया


बरगद का पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया गया

रायला थाना क्षेत्र के ईरास चरागाह में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार युवाओं के द्वारा बरगद का पौधा लगाया गया जहां पर गांगलास स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा कहा कि जन्मदिन पर लोग आवश्य खर्च करते हैं जो नहीं करते हुए पर्यावरण जागरूक होना चाहिए स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष शिवराज शर्मा का आज बरगद का पौधा लगाकर मनाया गया।
इस मौके पर भामाशाह सारू देवी धौलिया, व्याख्याता शांतिलाल ट्रेलर, वरिष्ठ अध्यापक सजंय व्यास,मदन आमेटा , सांवरलाल धौलिया, जीएसएस व्यवस्थापक महेंद्र जाट, अध्यक्ष दिनेश जाट डेयरी ,सचिव नंदराम जाट , बाबूलाल जाट ,सांवरलाल जाट ,माधव लाल, शिवलाल मुकेश कुमार, भीमशंकर, सहित मौजूद थे.


यह भी पढ़ें :  कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे गुलाबपुरा में राजस्थान के मतदाताओं को साधेगें
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now