खनिज विभाग का चालक ₹40हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Support us By Sharing

खनिज विभाग का चालक ₹40हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने खनिज विभाग के वरिष्ठ भू वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह के चालक आलोक सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी झिरी सरमथुरा जिला धौलपुर को ₹40हजार की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है एसीबी कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी एपी सिंह भूमिगत हो गए। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जिला सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा के निर्देशन में की गई कार्रवाई में परिवादी उमाशंकर जांगिड़ निवासी राजनगर बजरिया ठेकेदार ने बताया था कि मेरे द्वारा बौंली उपखंड मुख्यालय पर हो रहे जयपुर डिस्कॉम बिल्डिंग कार्य में रेवेन्यू सुधा बजरी डाली जा रही है फिर भी खनिज विभाग का अधिकारी डरा धमका कर ₹1लाख की मांग करता है परिवादी की शिकायत पर सत्यापन कराया गया एवं खनिज विभाग के अधिकारी के ड्राइवर आलोक सिंह से ₹50हजार में सहमति बनी इस पर उसे ₹40हजार नगद सौंप गए जो ही राशि चालक आलोक सिंह ने अपने हाथ में ली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया कार्रवाई की भनक लगते ही मुख्य आरोपी फरार हो गए खनिज विभाग के भू वैज्ञानिक अधिकारी अजय प्रकाश सिंह के पास पांच जिलों का चार्ज है एवं इसकी अनेकों शिकायत एसीबी के पास पहुंच रही थी इस कारण यह है अधिकारी एसीबी के रैडार पर था। अन्य विभागों के अधिकारी अभी भी रैडार पर हैं।


Support us By Sharing