राष्ट्रीय लोक अदालत में समझाइस से प्रकरणों का निस्तारण

Support us By Sharing

राष्ट्रीय लोक अदालत में समझाइस से प्रकरणों का निस्तारण

नदबई, 9 दिसम्बर। नदबई एसीजेएम न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में एसीजेएम सुभाष चंद कोटिया ने राजीनामा व समझाइस करते हुए न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया। इससे पहले एसीजेएम ने राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों को हो रही सहूलियत को लेकर चर्चा करते हुए बार-एसोसिएशन के सदस्यों से सहयोग करने व पीडित पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में लाभान्वित होने को कहा। बाद में एसीजेएम ने न्यायालय में फौजदारी व भरण पोषण के करीब 89 प्रकरण सहित चैक अनादरण के तीन, दीवानी के 18, रेवेन्यू के 43 एवं बैंक प्रीलिटिगेशन के सात प्रकरण का निस्तारण किया। इस दौरान तहसीलदार कैलाश गौतम, रीडऱ विष्णु अवस्थी, स्टेनो दीपक कुमार, कृष्णगोपाल लवानिया, सूर्यप्रकाश, गिरीशचंद शर्मा, नवीन शर्मा भी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!