दो कारों में अज्ञात लोगों ने आग लगाई
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मलारना डूंगर कस्बे के मलारना स्टेशन रोड पर शनिवार देर रात्रि को दो लग्जरी कारों में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे दोनों कारें जल गई। जानकारी के अनुसार मलारना डूंगर कस्बे में मोहम्मद अकरम खान व उसका पुत्र मोहम्मद अमान खान निवासी संजय नगर कोटा अपने परिवार के साथ शादी समारोह में आए हुए थे उन्होंने अपनी दोनों लग्जरी क्रेटा व ब्रिजा कार को अपने घर मलारना स्टेशन रोड पर खड़ी करके आराम कर रहे थे इसी दौरान रात्रि को करीब 3:00 बजे अचानक कारो में से आग की लपटे उठने लगी जिसे देखकर आसपास में हड़कंप मच गया एवं दोनों पिता पुत्र मौके पर पहुंचे व मोटर चलाकर आग पर काबू पाया लेकिन दोनों कारें जल गई। सूचना पाकर मलारना डूंगर सर्किल इंस्पेक्टर लखन सिंह खटाणा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से एसएफएल टीम को मौके पर बुलाकर एवं सीसीटीवी कैमरा आदि से साक्ष जुटा कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।