डीग जिले में आज पल्स पोलियो की बच्चों को दवाई पिलाई गई

Support us By Sharing

डीग जिले में पल्स पोलियो की बच्चों को दवाई पिलाई गई

आज डीग जिला मे पल्स पोलियो अभियान का विश्व स्वास्थ्य संगठन के तत्वाधान मे प्रदेश के डीग जिला खंड मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह, एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीग डॉ जितेन्द्र सिंह द्वारा विभाग अलर्ट पर रहा वही आज 0-5 वर्ष तक के बच्चों को 2 बूंद जिंदगी पोलियो की दवा बूथ लेवल पर पिलाई गयी, वही खोह सेक्टर के गावों मे डॉ सीताराम गुर्जर द्वारा मेवात मे लोगों को पोलियो के प्रति जागरूक कर पोलियो की दवा पिलाने को प्रेरित किया गया, वही टीम ब्लॉक मॉनिटर मुकेश दीक्षित द्वारा बूथ लेवल पर सुपरविजिन किया गया, वही खोह और गढ़ीमेवात सेक्टर मे स्वयंसेवी संस्था पाराशर शिक्षा समिति एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष छेलबिहारी पाराशर द्वारा पोलियो दवा पीने के बच्चों पर विकलांगता के प्रभाव को जड़ से खत्म करने को लेकर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जहाँ उपस्थित लोंगो ने सरहाना करते हुए पाँच वर्ष के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर बच्चों को दवा पिलाई, जहाँ सुपरवाइजर, चरणसिंह, नीरज पाराशर, कृष्णपाल जादौन, सरपंच मीरा देवी, हक़मुद्दीन, धर्मेंद्र उपाध्याय, नीटू जैन, मोनू अरोड़ा, त्रिलोकी, अजय वैश्य, विष्णु दत्त शर्मा, स्वालिया, चन्द्रमुखी, बेकुंठि देवी,मोनिका शर्मा,इरसाद खान आदि लोंगो ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया.


Support us By Sharing