बौंली नगर पालिका ने मुख्य बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया


बौंली नगर पालिका ने मुख्य बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाया

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सोमवार को एनएच 117 बौंली- निवाई सड़क मार्ग के मुख्य बस स्टैंड से नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर वहां से अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका बौंली के अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार जैन, तहसीलदार गणराज एवं पुलिस व आरएससी के जवान मौके पर मौजूद थे। एनएच 117 सड़क मार्ग पर इन दिनों नाले का निर्माण किया जा रहा है इस कारण नाले के निर्माण में अवरोध बने केबिन, टेबल व अन्य टीन सेटों को नगर पालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी की सहायता से हटाकर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर उन्हें नगर पालिका कार्यालय पहुंचाया। इस दौरान कुछ विरोध का सामना भी नगर पालिका कर्मचारियों को करना पड़ा।


यह भी पढ़ें :  जन समयाओ को लेकर कांग्रेस ने किया हल्ला बोल प्रदर्षन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now