डीएफओ की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

डीएफओ की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

प्रयागराज। सोमवार को संगम सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक डीएफओ महावीर कौजलांगी द्वारा ली गईं। जीवनधारा नमामि गंगे संस्था से डॉ हरिओम शर्मा एवं प्रतिनिधि मण्डल द्वारा इसमे विशेष रूप से प्रतिभाग किया गया। जिला गंगा समिति के सदस्यों से गंगा ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्टों के निस्तारण एव प्रबन्धन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)-2 एवं अर्थ गंगा मिशन, प्राकृतिक कृषि मे बढ़ावा, गंगा ग्राम तालाब/अमृत सरोवर योजना, गंगा चबूतरा, आर्थिक स्वरोजगार स्वावलम्बन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रोत्साहन, लोकल-टू-वोकल योजना के अन्तर्गत स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों जैसे टोकरे, बास्केट, रस्सी आदि के कामगारों को प्रोत्साहन करने हेतु विभाग से चर्चा की गयी साथ ही चयनित आगामी योजना श्रृंगवेरपुर क्षेत्र के 2 गंगा ग्रामों/घाटों तथा गंगा बेसिन में औद्योगिक यूनिट ईंट भट्टा, खनन क्षेत्र का अवलोकन एवं भ्रमण करने के बारे में अवगत कराया। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा प्रयागराज में चल रहे गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण पर विभिन्न कार्यों की जानकारी के बारे में अवगत कराया गया तथा नदियों में मूर्ति विसर्जन रोकने हेतु जिला स्तरीय कमेटी का गठन एवं जन जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया गया।


Support us By Sharing