बढ़ता अतिक्रमण सिकुड़ते मार्ग प्रशासन का ध्यान नही

Support us By Sharing

बढ़ता अतिक्रमण सिकुड़ते मार्ग प्रशासन का ध्यान नही

महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, कस्बे में अतिक्रमण का निस्तारण नही होने से अतिक्रमण कारियों के हौंसले बुलन्द नजर आते है।जिससेे आए दिन वजीरपुर में मुख्य स्टेट हाईवे भाडौती मार्ग पर जाम लग जाता है। जाम के चलते वाहनो की कतार लग जाती है। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी कभी जाम सरकारी अधिकारी का वाहन भी फंसता जाता है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कागजों में ही होती है। वही बाजार की हालत दयनीय बनती जा रही है। दुकानदारों ने पहले टेबल बैंच लगाकर पक्का निर्माण किया और बाजार में निकलने वाली नाली को आगे बढ़ा दिया। उसके बाद फिर से टेबल बैंच लगने से मार्ग सकड़ा होता जा रहा है।वही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे टीन लगाने से बाजार में ट्रेक्टर ट्रॉली तो निकल नही पाते। अन्य वाहन चालकों को व राहगीरों को परेशानी होती है। एक डेढ़ महीने पहले मंगती रमेश महाजन ने बाजार वाली गली में पानी की मोटर ड़ाल कर डेढ़ दो फुट पर करीब डेढ़ दो फुट उंची दीवार बीच गली में कर पीड़ित व्यक्ति महेन्द्र शर्मा का पानी बंद कर दिया। इस संबंध में पीडित व्यक्ति ने उपजिला कलेक्टर गुरू प्रसाद, जिला कलेक्टर डाक्टर अंजली राजोरिया को ज्ञापन देकर गली से अतिक्रमण हटवाकर मुकेश, राकेश, सोनू पुत्र रमेश महाजन और अनिल गर्ग उर्फ चैटा पुत्र मंगती महाजन को पाबंद करने की मांग की, लेकिन कार्रवाई अभी तक नही होने से अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!