गरीबी से तंग आकर बालू मजदूर फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला किया समाप्त

Support us By Sharing

गरीबी से तंग आकर बालू मजदूर फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला किया समाप्त

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गरीबी बेरोजगारी कर्जदारी से तंग आकर 42 वर्षीय कृष्ण कुमार निषाद निवासी बीकर ने बीती रात घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक बीकर गांव निवासी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी सुषमा देवी छः पुत्री एक पुत्र के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे,कोविड 19 के दौरान बीकर देवरिया कंजासा,बिरवल,जगजीशपुर व अन्य घाटों पर बालू खनन का कार्य पूर्णरूप से बंद होने से इलाके में बेरोजगारी की भयावा स्थिति खड़ी हो गयी है। परिवार में बच्चे – बच्चियों की शादी का सिलसिला जारी रहा बालू का खनन बंद होने से आमदनी रूक गयी।कृष्ण कुमार ने भी बड़ी बेटी की शादी के लिए निजी दो माइक्रो फाइनेंस एक 30हजार दूसरा 40 हजार के लिए कर्ज लिए। कर्ज अदा करने के साथ परिवार चलाने का दबाव था,कोविड के दौर से कृष्ण कुमार राशन कार्ड जारी करने के लिए तहसील ब्लाक का कई बार चक्कर काटा,कभी सर्वर लो तो कभी बेबसाइड बंद होने का बहाना बता दिया जाता था। राशन कार्ड पोर्टल बंद होने के कारण पिछले डेढ़ वर्षो से न तो नया राशन कार्ड बन रहा है न ही यूनिट जुड़ रही है। कृष्ण कुमार को काम न मिलने के कारण समय से किस्त न अदा करने के दबाव में कृष्ण कुमार ने आत्म हत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना घूरपुर पुलिस को दिया गया। पत्नी सुषमा के सामने अब छः बच्चो का भरण पोषण व दूसरी बेटी काजल की शादी तय है ऐसे में कैसे होगी शादी और कैसे होगा बच्चों का भरण पोषण पत्नी सुषमा के सामने गमों का पहाड़ टूट पड़ा है रो-रो कर बुरा हाल है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!