राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की 52वीं एजीएम मुम्बई में सम्पन्न
कोटा 13 दिसम्बर। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की 52वीं वार्षिक अधिवेशन चर्चगेट मुम्बई में सम्पन्न हुआ। जिसमें वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री, हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष कॉमरेड मुकेश गालव ने देश भर के सभी श्रमिकों के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन में त्रिपक्षीय प्रतिनिधि भाग लेते है जिसमें उद्योगपति, सरकार तथा श्रमिको के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता उपाध्यक्ष (एम्पलॉयर) एवं उद्योगपति श्री अरविन्द दोषी ने की। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के डायरेक्टर जनरल श्री ललित गबाने ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। श्रमिकों के प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वाईस चेयरमैन श्री मुकेश गालव ने उपस्थित प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये एग्रीकल्चर तथा निर्माण क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया जिसमें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित, संकल्प, मेनेजमेंट, बचाव के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य, मानवीय दृष्टिकोण, औद्योगिक स्वच्छता, कॉन्टेक्टर एवं केमीकल मेनेजमेंट,व्यवहार आधारित सुरक्षा एवं सुरक्षा का परिदृश्य, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सक्षमता एवं प्रशिक्षण, भविष्य की चुनौतियां, प्रर्यावरणीय स्वास्थ्य, आदि विषयों पर विचार व्यक्त किये। अपने संबोधन में भारत में असंगठित क्षेत्र जिसमें कृषि प्रमुख है इसमें भी कार्यरत कामगारों की सुरक्षा से जुड़े उपायों पर व्यापक जोर दिया तथा भारत में शीघ्र ही इस विषय पर गंभीर चिंतन कर कार्ययोजना लागू की जायेगी। श्री गालव ने बताया कि उद्योगों में सुरक्षा साधन एवं उपकरण उत्तम क्वालिटी के खरीदे जाये तथा सुरक्षा मापदंडों को अपनाने में ट्रेड यूनियनों के साथ साथ सरकारे एंव उद्योगपति भी पूर्ण गंभीरता से अपनी भूमिका अदा करें।