पशु चिकित्साधिकारी शंकरगढ़ प्रोन्नति पाकर बने उपनिदेशक पशुपालन गैर जनपद हुआ हस्तांतरण

Support us By Sharing

पशु चिकित्साधिकारी शंकरगढ़ प्रोन्नति पाकर बने उपनिदेशक पशुपालन गैर जनपद हुआ हस्तांतरण

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह पटेल को उपनिदेशक पशुपालन पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व से ही पशु चिकित्सा अधिकारी के पद का कार्यभार विकासखंड शंकरगढ़ में देख रहे थे। शासन द्वारा नव प्रोन्नत उपनिदेशक पशुपालन को जनपद मिर्जापुर आवंटित कर तैनाती प्रदान की गई। पशु चिकित्सालय के कर्मचारियों को जैसे ही डॉक्टर विजय सिंह पटेल के प्रोन्नति की जानकारी हुई तो समस्त कर्मचारियों ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। बताते चले कि मूल रूप से तहसील कुंडा जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले जनपद प्रयागराज में विकासखंड सोरांव में पदस्थ रहने के बाद विकासखंड चाका व वर्तमान में विकासखंड शंकरगढ़ में पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहते हुए उपनिदेशक पशुपालन के पद पर प्रोन्नत होकर जनपद मिर्जापुर में हस्तांतरित हुए। बता दें कि वर्ष 2011 में डॉक्टर विद्यानिवास मिश्र पुरस्कार से उनके द्वारा लिखी जीवन दर्शन पर आधारित पुस्तक मुक्ति दर्शन पुरस्कृत हुई। अब तक लगभग दर्जनों पुस्तकें डॉ विजय कुमार सिंह पटेल के द्वारा प्रकाशित हो चुकी हैं। इस दौरान पशु चिकित्सालय परिसर शंकरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी लालापुर डॉक्टर उमेश पटेरिया, पशु चिकित्सा अधिकारी नारी बारी डॉ अमिताभ सचान, पशु चिकित्सक एम्बुलेंस डॉक्टर सुरजीत सिंह, फार्मासिस्ट शंभू यादव, रावेन्द्र सिंह, अनिल मौर्य, अनिकेत, जय सिंह, धनंजय सिंह, विनोद एवं तमाम गणमान्य गण मौजूद रहे।


Support us By Sharing