स्वेटर पाकर नौनिहालों को चेहरे पर खिली मुस्कान


शिक्षक ने अपने जन्मदिन पर वितरण किए स्वेटर

कुशलगढ, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: राजकीय प्राथमिक विद्यालय उपरीफला मुनीपाड़ा में प्रधानाध्यापक वालूसिंह मईड़ा ने अपने जन्मदिन पर नन्हें बच्चों को सर्दी की ठिठुरन से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण किया। इस दौरान टिमेड़ा बड़ा प्रधानाचार्य कन्हैयालाल डोडियार आमलीपाड़ा कार्यवाहक प्रधानाचार्य रंगजी पारगी,हरसिंह खड़िया भरत मेहता तथा अभिभावक मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  रेल मंत्री वैष्णव ने चार घंटे तपाया जिले के मीडिया को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now