एक्सप्रेस हाईवे पर पर गौवंष छोड़ने वाले ग्रामीणों पर होगी कानूनी कार्यवाही
सवाई माधोपुर 15 दिसम्बर। भारत माला परियोजना के तहत दिल्ली बड़ौदरा एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 148 एन पर सुरक्षा के लिए लगी लोहे की एमबीसीबी को खोलकर गौवंष इत्यादि को हाईवे पर ग्रामीणों द्वारा छोड़े दिया जाता है, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
भारत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को बार-बार गौवंष हाईवे पर न छोड़ने हेतु समझाईष के उपरांत भी उनके द्वारा दुव्र्यवहार करने के साथ-साथ हाईवे पर गौवंष को छोड़ दिया जाता है।
सक्षम प्राधिकारी (भूमि अवाप्ति) एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि उक्त परियोजना भारत सरकार की महती योजनाओं में से एक है। भारत राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस हाईवे पर लाखों रूपए के पेड़ पौधे एवं पानी की पाईप लाईन डाली गई है जो ग्रामीणों द्वारा छोड़े गए गौवंषों के कारण क्षतिग्रस्त हो रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय सम्पदा है इसको क्षति पहुंचाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।