निःशुल्क आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांची गई मरीजों की सेहत
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ के प्रथम पाली में शिवराजपुर ग्राम सभा पहुंची जहां ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत किया।केंद्र सरकार की योजनाओं के विषय में ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मौर्य ने ग्रामीणों को विस्तार से बताया।ग्रामीणों को जनधन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इज्जत घर, हर घर नल योजना, विधवा, दिव्यांग पेंशन जैसी तमाम महत्वपूर्ण केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई,जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो सकें। ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई। प्रयागराज सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी की प्रतिनिधि के रूप में सुधा गुप्ता ने भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया और यात्रा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली। समाजसेवी सुधा गुप्ता ने कहा कि् केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा हर वर्ग और क्षेत्र की जरूरत के अनुसार विविध प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जरूरत है कि उसके प्रचार प्रसार और उसका लाभ जन-जन तक पहुंचे। इस मौके पर ग्राम प्रधान शिवराजपुर नीलम सिंह के सानिध्य में गेल इंडिया लिमिटेड निगमित सामाजिक दायित्व निधि से वित्त पोषित आरोग्य परियोजना के अंतर्गत निःशुल्क मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए ग्रामीणों ने इसका भरपूर लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। आंख से संबंधित मरीजों को जांच कर निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया जिसका ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। आयोजित कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र मौर्य, सांसद प्रतिनिधि सुधा गुप्ता, महिला प्रधान शिवराजपुर नीलम सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि प्रभाकर सिंह, ज्योति कनौजिया, नेहा सिंह, कृषि विभाग से अभिषेक मालवीय, प्रधान प्रतिनिधि पूरे बल्दू श्याम बाबू, यादव, राजस्व स्वास्थ्य विभाग,शिक्षा विभाग जल जीवन मिशन सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।