विधायक बारा ने शंकरगढ़ में लगाया जनता दरबार सुनी जन समस्याएं किया निस्तारण
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ में शनिवार को बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने जन समस्याएं सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन अथवा पत्र लिखकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शासन स्तर पर संचालित योजनाओं का आम जनता को अधिक से अधिक लाभ देने को भी कहा। विधायक डॉक्टर वाचस्पति ने शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना। विधायक ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे सरकारी स्तर पर संचालित योजनाओं को आम जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में सहभागिता करें। शासन स्तर पर तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस, ब्लॉक दिवस व गांव-गांव में ग्राम चौपाल लगाकर फरियादियों की फरियाद सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। यही वजह है कि जनता दरबार के शिविर में फरियादियों की संख्या कम है। डबल इंजन की सरकार देश से लेकर प्रदेश तक पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने में प्रयासरत है।इस मौके पर बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति, सावित्री हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के प्रबंधक डॉक्टर विनोद त्रिपाठी, शिवराम परिहार, सांसद प्रतिनिधि सुधा गुप्ता, ज्योति कनौजिया, नेहा सिंह, गुड्डू सिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, अखिलेश सिंह पटेल, पगुवार प्रधान गुलाब सिंह, नेवरिया प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह पटेल ,श्यामू निषाद, जेई रवि विद्युत विभाग, शिवम शुक्ला, रामा रिसोर्ट मैरिज गार्डन के प्रबंधक बबलू द्विवेदी, एडवोकेट चंदन साहू, स्थानीय पुलिस प्रशासन, भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता, संम्भ्रात नागरिक व फरियादीगण मौजूद रहे।