भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव, सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज का किया गया आयोजन
प्रयागराज। ग्यारहवीं वाहिनी, राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, गृह मंत्रालय भारत सरकार, वाराणसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रयागराज के संयुक्त तत्वधान में भूकम्प से सुरक्षा एवं बचाव, सी0पी0आर0 एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में माॅक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। उक्त माॅक एक्सरसाइज में जगदम्बा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), प्रयागराज की अध्यक्षता में अनिल कुमार, दलनायक, 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचक बल, वाराणसी एवं उनकी टीम, डाॅ0 राशीद अली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं उनकी टीम, विवेकानंद तिवारी, उप निरीक्षक, उ0प्र0 राज्य आपदा मोचक बल, के0के0 चौरसिया, अग्निशमन अधिकारी, प्रयागराज एवं उनकी टीम, अन्तिम कुमार श्रीवास्तव प्रधान सहायक आपदा, दीपक चौधरी आपदा विशेषज्ञ प्रयागराज, नरेन्द्र शर्मा उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा, राकेश तिवारी ए0डी0सी0 नागरिक सुरक्षा एवं उनकी टीम आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।