विधायक बैरवा ने जिला चिकित्सालय पहुंच किया निरीक्षण


विधायक बैरवा ने जिला चिकित्सालय पहुंच किया निरीक्षण

शाहपुरा, शाहपुरा के नवनिर्वाचित विधायक लालाराम बैरवा ने रविवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया। यहां बैरवा ने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। विधायक लालाराम बेरवा के यहां पहुंचने पर पीएमओ डॉ. अशोक जैन की अगुवाई में स्टाफजनों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद पीएमओ डॉ. अशोक जैन ने विधायक बैरवा को चिकित्सालय की गतिविधियों व समस्याओं की जानकारी दी। विधायक बैरवा ने यहां जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और शीघ्रता से निर्माण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बाद में विधायक लालाराम बैरवा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की विधायक बनने के बाद वे पहली बार चिकित्सालय पहुंचे हैं और यहां निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके पूरे प्रयास होंगे। बैरवा ने कहा कि चिकित्सालय में चिकित्सकों की काफी कमी है जिसकी पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास भी वे करेंगे। इस दौरान एडीएम चंदन दुबे, एसडीएम पुनीत कुमार गेलड़ा, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, भाजपा नेता राजेंद्र बोहरा, रमेश मारू, महावीर सैनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  एनएसयूआई व सनातन युवा परिषद ने की दुष्कर्मियों को फांसी की मांग, सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now