वृद्ध बाघिन से हुआ युवा बाघ को प्यार
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क के जॉन नंबर एक एवं छह पर एक वृद्ध बाघिन व युवा बाघ में चल रहे रोमांस व प्यार को देखकर पर्यटक अचंभित हैं पर्यटकों ने अनेकों फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर आमजन का भी ध्यान इस और आकर्षित किया है। रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क के जो नंबर एक व छह पर करीब 1 वर्ष से बाघिन टी- 39 नूर एवं बाघ टी- 101 को अनेकों बार एक साथ देखा जा चुका है लेकिन विगत 3 दिन से अक्षर पर्यटकों को दोनों बाघ,बाघिन एक साथ नजर आ रहे हैं बाघिन टी-39 नूर की उम्र करीब 17 वर्ष है जो कि अपनी वृद्धावस्था में चल रही है बाघो की उम्र मात्र 20 से 22 वर्ष तक ही होती है बिना लाइक किए बाघ कभी भी बाघिन के नजदीक नहीं जाता है एवं जीस बाघ टी- 101 को उसके साथ देखा जा रहा है वह अपने पूर्ण यौवन मात्र 9 वर्ष की उम्र का है दोनों को अनेकों बार जॉन नंबर 1व 6 में एक साथ विचारण करते देखा जा चुका है दोनों का बेमेल प्यार पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है। लेकिन पूर्व चर्चित स्वर्गीय डीएफओ फतेह सिंह राठौड़ ने बताया था कि बाघिन के 17 वर्ष की उम्र के बाद मां बनने की संभावना बहुत कम रहती है।