भूपेंद्र पंड्या बने श्री त्रिमेस वागड़ चौखला के पांचवी बार अध्यक्ष

Support us By Sharing

भूपेंद्र पंड्या बने श्री त्रिमेस वागड़ चौखला के पांचवी बार अध्यक्ष

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चोखला के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नवीन कार्यकारिणी गठन का कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ सागवाड़ा में दो सत्रों में आयोजित हुआ l प्रथम सत्र में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता चौखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या ने की l मुख्य अतिथि कन्हैयालाल भट्ट धंबोला रहे l विशिष्ट अतिथि किशोर पंड्या धंबोला ,गणेशलाल त्रिवेदी पादरा, दिनेश पंड्या धंबोला, किरीट पंड्या धंबोला ,नरेंद्र उपाध्याय सीमलवाड़ा, जयेश पंड्या धंबोला, महेश जोशी बड़ोदिया, देवेंद्र पंड्या सीमलवाड़ा,उमाशंकर भट्ट ठाकरडा रहे।सर्वप्रथम भूपेंद्र पंड्या ने ध्यान – प्रार्थना करवा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने उपस्थित समस्त अतिथि, समाजजन एवं छात्र प्रतिभाओं का शब्द सुमनो से स्वागत अभिनंदन किया ।विशिष्ट अतिथियो एवं मुख्य अतिथि के उद्बोधन पश्चात समस्त मंचासीन अतिथि एवं इकाई अध्यक्षों के द्वारा वागड़ चोखले में 17 गांवो के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के 106 छात्र प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र, फाइल फोल्डर, क्लिपबोर्ड, ट्रॉफी, मेडल, ऊपरना एवं गायत्री परिवार की संस्कार पुस्तिका से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। भामाशाह गिरजा शंकर जोशी मोटी – बस्सी ने अपनी माताजी की पुण्य स्मृति में ट्राफी,गोल्ड मेडल तथा उपरना के लिए इस कार्यक्रम को बारह हजार रुपए एवं कार्यकारी अध्यक्ष अनिल पंड्या ने क्लिप बोर्ड के लिए पांच हजार रुपए सहयोग स्वरूप प्रदान किये l शिक्षिका निष्ठा पंड्या मोटी बस्सी ने अपने राजकीय सेवा का प्रथम आधा वेतन अपने पिताजी के हाथो समाज को समर्पित किया l अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या ने प्रतिभाओं को जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l साथ ही प्रतिभाओं को समाज से जुड़े रहने एवं गायत्री मंत्र के नियमित जाप करने की नसीहत भी दी जिससे मनुष्य का ध्यान केंद्रित रहता है l पंड्या ने बताया कि आज की यही छात्र प्रतिभाएं राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य है l भोजन प्रसाद पश्चात समाज की नवीन कार्यकारिणी गठन कार्यक्रम का दूसरा सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने 3 वर्ष के कार्यकाल का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया जिसकी प्रतिलीपिया समस्त इकाइयों को उपलब्ध करवाई गई l तत्पश्चात कोषाध्यक्ष विद्या शंकर शुक्ला ने आय – व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या ने जयप्रकाश पंड्या, विनोद पंड्या और नवनीत उपाध्याय को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर समाजजनों का आभार व्यक्त किया एवं संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ इस्तीफा सौंपते हुए नवीन ,मजबूत व संगठित कार्यकारिणी बनाने का निवेदन किया l चुनाव अधिकारी के निर्देशन में समाज के चयनित प्रतिनिधियों के द्वारा नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया l जो इस प्रकार है:- अध्यक्ष भूपेंद्र ज पंड्या, कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी,अनिल पंड्या महामंत्री सुधीर भट्ट दीपक त्रिवेदी, नंदकिशोर भट्ट,दिनेशचंद्र जोशी,लक्ष्मीकांत जोशी सचिव अशोक पंड्या, सह-सचिव: मुकुल पुरोहित कोषाध्यक्ष रवींद्र उपाध्याय,सह कोषाध्यक्ष: हरशेष जोशी राजनीतिक समन्वयक अध्यक्ष; लक्ष्मीदत्त उपाध्याय सह -प्रभारी : सुरेश व्यास उपाध्यक्ष महेश भट्ट,विद्या शंकर शुक्ला,प्रभाशंकर त्रिवेदी,अनिल उपाध्याय झड़स,हेमंत जोशी,नन्दकिशोर मोटी बस्सी संगठन मंत्री पुनीत शर्मा भीलुडा,विनोद पंड्या,नरेश त्रिवेदी,विनायक भट्ट,हितेश त्रिवेदी कन्हैयालाल पुरोहित कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रभारी दीनबंधु भट्ट धार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी अध्यक्ष: वासुदेव जोशी सह प्रभारी: गणेशलाल उपाध्याय लक्ष्मी नारायण झड़स, जगदीश जोशी युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष : कल्पेश उपाध्याय सह प्रभारी:आलोक पंड्या,आशीष उपाध्याय खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष: जयेश जोशी सह प्रभारी: अशोक पाठक,दिलीप पंड्या,जगदीश पंड्या,शैलेंद्र शुक्ला संरक्षक मंडल विनोद पंड्या, जयप्रकाश पंड्या, ललित जोशी, केशवलाल सेमलिया घाटा, वासुदेव त्रिवेदी, सुरेश जोशी,जेठालाल भट्ट,नारायण पुरोहित, कमलाशंकर जोशी स्वास्थ्य एवं पर्यावरण प्रभारी डॉ,अशोक जोशी पंकज पुरोहित मीडिया प्रभारी रोहन भट्ट कार्यक्रम का संचालन अनिल पंड्या एवं रविंद्र उपाध्याय ने किया तथा सुधीर भट्ट ने आभार व्यक्त किया l


Support us By Sharing