जमीन विवाद में चार लोग गिरफ्तार
महेन्द्र शर्मा, वजीरपुर, पुलिस प्रशासन द्वारा मठ गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर कानून व्यवस्था खराब कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस थाना प्रभारी श्रवण कुमार पाठक ने बताया कि रायपुर ग्राम पंचायत के मठ गांव में जमीन के मामले में कहा सुनी हुई वह बढ़ती गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की समझाईस करने पर भी नही मानने दोनों पक्षों से श्रीजेश पुत्र हरीसिंह गुर्जर,अरविन्द पुत्र अतरसिंह गुर्जर, ऋषिकेश पुत्र लाखन सिंह और रामराज पुत्र हरि ज्ञान निवासी मठ को कानून व्यवस्था खराब करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।